नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में नववर्ष के जश्न के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में 13 सौ से अधिक स्थानों पर जमकर जश्न मनाया जाएगा। 144 बार और सात क्लबों में भी तैयारी चल रही हैं। वहीं नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने नववर्ष के जश्न को लेकर होने वाली भीड़ के मद्देनजर वाहनों के रास्तों में बदलाव की योजना तैयार की है। शहर में कई जगहों पर बुधवार दोपहर दो बजे से देर रात तक वाहनों के रास्तों में बदलाव रहेगा। जरूरत पड़ने पर एक जनवरी को भी वाहनों के रास्तों में बदलाव किया जाएगा।
पुलिस उपायुक्त यातायात डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि सेक्टर-18 के अलावा शहर में अलग-अलग स्थानों पर स्थित जीआईपी, गार्डन गलेरिया, डीएलएफ, सेंटर स्टेज, लॉजिक्स, मोदी मॉल और मुख्य बाजारों के आसपास यातायात को लेकर सर्वे किया गया है। उन्होने बताया कि सेक्टर-18 में लोग अट्टा पीर की तरफ से आकर एचडीएफसी बैंक के कट, रेडिसन होटल के तिराहे से बहुमंजिला पार्किंग में वाहन खड़े करने के लिए प्रवेश कर सकेंगे। इनके अलावा बाकी कट बंद रहेंगे या फिर उनसे सेक्टर-18 से सिर्फ बाहर निकल सकते हैं। सेक्टर-18 या आसपास की किसी सड़क पर अगर कोई वाहन सड़क पर खड़ा मिला तो उसे तुरंत क्रेन से उठाकर कार्रवाई की जाएगी। वाहन सिर्फ सेक्टर-18 में बहुमंजिला पार्किंग में ही खड़े कर सकेंगे। इसके अलावा जीआईपी और गार्डन गलेरिया मॉल के अंदर पार्किंग में वाहन खड़े हो सकेंगे।
वहीं नए साल के जश्न में कोई अप्रिय घटना न हो और स्थिति नियंत्रण में रहे, इसके लिए तीन हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे नोएडा को तीन सुपर जोन, 10 जोन, 27 सेक्टर और 119 सब-सेक्टर में विभाजित किया गया है। तीनों जोन में आठ डीसीपी, पांच एडीसीपी, 15 एसीपी, 75 निरीक्षक, 750 उपनिरीक्षक, 117 महिला उपनिरीक्षक, 1470 मुख्य आरक्षी व आरक्षी, 473 महिला आरक्षी पुलिसकर्मियों की दिन और रात्रि में ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक पर नजर बनाए रखने के लिए 6000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन इस्तेमाल होंगे। जिले के पुलिस के अलावा विभिन्न जगहों पर पीएसी की भी तैनाती की जाएगी। से सभी दंगा निरोधक उपकरणों के साथ तैयार रहेंगे। पीआरवी और पीसीआर वाहन क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करेंगे। मॉल और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्धों व्यक्तियों के लिए चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इन जोनों में कुल तीन हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसमें 8 डीसीपी, 5 एडीसीपी, 15 एसीपी, 75 इंस्पेक्टर, 750 सब-इंस्पेक्टर, 117 महिला सब-इंस्पेक्टर, 1470 हेड कॉन्स्टेबल व काॅन्स्टेबल और 473 महिला कॉन्स्टेबल शामिल हैं। नए साल पर भीड़भाड़ वाले इलाको जैसे सेक्टर-18, गार्डन गैलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल, जीआईपी मॉल और स्पेक्ट्रम मॉल पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। लोगों की सहायता के लिए मॉल, पब और रेस्तरां में हेल्पडेस्क पर पुलिस तैनात रहेगी। किसी भी इंमरजेंसी स्थिति से निपटने के लिए व्यस्त इलाकों में एंबुलेंस सेवाएं और महिला सुरक्षा हेल्प डेस्क की भी तैनाती की गई है।