मुजफ्फरनगर में सनसनी, पेपर मिल से निकले दो भाइयों का अपहरण, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, नई मंडी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज
मुजफ्फरनगर। जनपद में दो नाबालिग भाइयों के रहस्यमय तरीके से लापता होने की घटना ने शहर में सनसनी फैला दी है। भोपा रोड स्थित एक पेपर मिल से ड्यूटी खत्म कर घर के लिए निकले दो ममेरे-फुफेरे भाइयों का आठ दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। परिजनों की लंबी तलाश और नाकाम कोशिशों के बाद अब नई मंडी कोतवाली में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
परिजनों में मचा कोहराम काफी देर तक जब दोनों घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने फैक्ट्री और आसपास के इलाकों में उनकी तलाश शुरू की। रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ करने के बाद भी जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो परिवार की चिंता बढ़ गई। पिछले आठ दिनों से दोनों किशोरों का मोबाइल और लोकेशन ट्रेस न होने के कारण परिजन किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं। थक-हारकर बुआ विमलेश ने नई मंडी पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस ने शुरू की सीसीटीवी की पड़ताल नई मंडी कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रजेश शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर बीएनएस की धारा 137-2 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल और पेपर मिल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही दोनों किशोरों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
