मुजफ्फरनगर में शीतलहर और कोहरे का 'तांडव', 31 दिसंबर तक रेड अलर्ट जारी, ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक
मुजफ्फरनगर। जनपद में शनिवार के बाद रविवार को भी कोहरे और शीतलहर ने जनजीवन को पूरी तरह झकझोर कर रख दिया। कड़ाके की ठंड और शून्य दृश्यता (Visibility) के कारण हालात इतने विकट रहे कि दोपहर 12 बजे तक शहर कोहरे की घनी चादर में लिपटा रहा और अंधेरे जैसा मंजर बना रहा। मौसम की मार को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर 1 जनवरी तक प्रदेश के क्लास 12 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।

स्कूलों में भी रहेगा अवकाश जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने सोमवार को नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त और निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया। इससे पूर्व 27 दिसंबर तक का अवकाश घोषित था, जिसे मौसम की गंभीरता को देखते हुए आगे बढ़ाया गया है। अभिभावकों ने प्रशासन के इस संवेदनशील निर्णय का स्वागत किया । बाद में मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में ही एक जनवरी तक स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए है।
कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार; यात्री परेशान घने कोहरे का सबसे बुरा असर रेल यातायात पर पड़ा है। दृश्यता कम होने के कारण शालीमार और नौचंदी एक्सप्रेस सहित करीब आठ प्रमुख ट्रेनें 1 से 6 घंटे की देरी से मुजफ्फरनगर स्टेशन पहुँची।
-
कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस: 6 घंटे की देरी।
-
शालीमार : 3 घंटे की देरी।
-
इंदौर एक्सप्रेस: ढाई घंटे की देरी।
-
नौचंदी एक्सप्रेस: डेढ़ घंटा विलंब। इसके अलावा कालका, ऋषिकेश और इंटरसिटी एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से काफी पिछड़ी रहीं, जिससे यात्रियों को कड़ाके की ठंड में घंटों प्लेटफॉर्म पर इंतजार करना पड़ा।
खराब श्रेणी में पहुँचा वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ठंड और कोहरे के साथ-साथ जिले की हवा भी जहरीली हो गई है। रविवार को एक्यूआई (AQI) 235 के स्तर पर दर्ज किया गया, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है। इसके कारण लोगों को सांस लेने में कठिनाई और आँखों में जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासनिक मुस्तैदी भीषण ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। अधिकारी रात के समय सड़कों पर उतरकर रैन बसेरों का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि कोई भी जरूरतमंद खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर न हो। प्रशासन ने नगर पालिका और संबंधित विभागों को सार्वजनिक स्थलों पर पर्याप्त अलाव जलाने के सख्त निर्देश दिए हैं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
