नये साल पर CM योगी का प्रदेशवासियों को पत्र, युवाओं से 'ज्ञानदान' की अपील, 'ब्रांड यूपी' और डिजिटल क्रांति पर दिया जोर
लखनऊ (रॉयल बुलेटिन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंग्ल नववर्ष 2026 के आगमन के अवसर पर प्रदेश की जनता को पत्र लिखकर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। इस पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री ने जहाँ एक ओर 'ब्रांड यूपी' की वैश्विक सफलता और सुशासन के कीर्तिमानों को साझा किया, वहीं दूसरी ओर युवाओं से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का आह्वान भी किया।
टेक्नोलॉजी और सुशासन का रहा वर्ष 2025 मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि वर्ष 2025 टेक्नोलॉजी, एआई (AI) और डेटा नवाचार के लिए जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब निवेशकों के लिए सबसे भरोसेमंद राज्य बन चुका है। जेवर में 3700 करोड़ की सेमीकंडक्टर यूनिट का निर्माण और लखनऊ व नोएडा में एआई सिटी बसाने की योजना यूपी के डिजिटल भविष्य की आधारशिला है। सीएम ने बताया कि डेटा सेंटर नीति के तहत 30 हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य है और 5 हाइपर स्केल डेटा सेंटर पार्कों का संचालन भी शुरू हो चुका है।
युवाओं से खास अपील: 'ज्ञानदान' का लें संकल्प मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं से वर्ष 2026 के लिए एक विशेष संकल्प लेने का आग्रह किया है। उन्होंने अपील की कि प्रत्येक युवा साथी अपने आस-पास के कम से कम पांच बच्चों को कंप्यूटर और एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के प्रति जागरूक करें। सीएम ने युवाओं से सप्ताह में कम से कम एक घंटा 'ज्ञानदान' के लिए निकालने को कहा, ताकि प्रदेश का हर बच्चा भविष्य की तकनीक से जुड़ सके।
विज्ञान और तकनीक की वैश्विक राजधानी बनेगा यूपी योगी आदित्यनाथ ने पत्र में लिखा कि एआई प्रज्ञा के माध्यम से 10 लाख नागरिकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिससे हजारों नई नौकरियों के अवसर पैदा हो रहे हैं। ड्रोन, रोबोटिक्स और मोबाइल उत्पादन में उत्तर प्रदेश नित्य नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि सरकार और जनता का संयुक्त प्रयास उत्तर प्रदेश को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की वैश्विक राजधानी के रूप में स्थापित करेगा।
मुख्यमंत्री के इस संदेश ने नए साल के उत्साह के साथ-साथ प्रदेश के विकास और सामाजिक उत्तरदायित्व का एक नया विजन पेश किया है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
