मुज़फ्फरनगर में विवाहिता को ब्लैकमेल कर रहा 'सनकी' प्रेमी: अश्लील वीडियो वायरल करने की दे रहा धमकी, मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना रतनपुरी क्षेत्र के ग्राम बडसू में प्रेम संबंधों के बाद उपजे विवाद ने अब खौफनाक रूप ले लिया है। यहाँ एक विवाहिता ने अपने पूर्व प्रेमी पर अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने न केवल अपनी मर्यादा बल्कि अपने पति की जान को भी आरोपी से खतरा बताया है।
"बात नहीं मानी तो पति को मार दूँगा" पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पिछले कई दिनों से लगातार उन निजी फोटो-वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। इतना ही नहीं, आरोपी इन वीडियो के दम पर महिला पर दोबारा शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। थाने पहुँची पीड़िता ने भावुक होते हुए पुलिस को बताया कि आरोपी ने धमकी दी है कि यदि उसकी बात नहीं मानी गई, तो वह महिला के पति को जान से मार देगा।
पुलिस ने शुरू की कानूनी कार्रवाई मामले की गंभीरता और महिला की सुरक्षा को देखते हुए रतनपुरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है और साइबर सेल की मदद से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी आपत्तिजनक सामग्री सोशल मीडिया पर प्रसारित न हो सके। पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है।
