यूपी में कड़ाके की ठंड का कहर, 1 जनवरी तक बंद रहेंगे 12वीं तक के सभी स्कूल, CM योगी ने दिए सख्त निर्देश
गोरखपुर/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और जानलेवा शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के सभी बोर्डों (यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई) के कक्षा 12वीं तक के स्कूलों को 1 जनवरी 2026 तक बंद रखने का सरकारी आदेश जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा है कि बच्चों की सेहत और सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
रैन बसेरों में सुविधाओं पर विशेष जोर बढ़ती ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों (Night Shelters) के बेहतर संचालन को लेकर विशेष हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसी भी कोने में कोई भी व्यक्ति खुले में सोने को मजबूर न हो। सभी रैन बसेरों में पर्याप्त बिछौने, गर्म कंबल और साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि राहत कार्यों में किसी भी स्तर पर होने वाली लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
देखें पूरा वीडियो...
