गाजियाबाद। थाना मुरादनगर पुलिस टीम ने एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान हत्या का आरोपी गुलहसन उर्फ गुल्ला, पुत्र जमालुद्दीन, निवासी ग्राम सुल्तानपुर को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस और हत्या से संबंधित 01 चाकू बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि भोवापुर रोड पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मुकदमे में वांछित गुलहसन उसी इलाके की ओर आ रहा है और उसके पास हथियार होने की संभावना है। अतिरिक्त फोर्स बुलाकर पुलिस टीम और मुखबिर जंगल की तरफ बढ़े। मुखबिर ने लगभग 50 कदम दूर एक व्यक्ति की ओर इशारा किया और जब आरोपी को रुकने का इशारा किया गया तो वह भागने लगा।
पुलिस ने कहा कि खुद को घिरा देख और पीछा किए जाने पर आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने 01 राउंड फायर किया, जिससे आरोपी के पैर में गोली लगी। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने 27 दिसंबर 2025 को वकील लीलू के साथ छह महीने पहले हुए झगड़े की रंजिश में हत्या की थी।