गाजियाबाद मतदाता सूची में बड़ी कटौती: SIR प्रक्रिया के बाद 8 लाख से ज्यादा नाम बाहर
गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले में चुनाव आयोग द्वारा कराई गई विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया 26 दिसंबर को पूरी हो गई। इस प्रक्रिया के अंतिम दिन तक जिले की पांचों विधानसभा सीटों की मतदाता सूची में बड़े बदलाव देखे गए। कुल 28 लाख 37 हजार 991 पंजीकृत मतदाताओं में से 8 लाख से अधिक मतदाता सत्यापन न होने के कारण सूची से बाहर हो गए, जो कुल मतदाताओं का 29.57 प्रतिशत है।
जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, एसआईआर प्रक्रिया के बाद कुल 19 लाख से अधिक मतदाता सूची में बने रह पाए, जो कुल मतदाताओं का 70.44 प्रतिशत है। वहीं, लगभग 3 लाख मतदाता ट्रेस नहीं हो सके और 31 हजार 661 मतदाताओं ने अपने फॉर्म ही जमा नहीं किए।
एडीएम सौरभ भट्ट ने मतदाताओं से अपील की है कि जो अपने बूथ या इलाके बदल चुके हैं, वे नए बीएलओ से संपर्क करके फॉर्म सर के माध्यम से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराएं। इससे आगामी चुनावों में उनका वोट सुरक्षित रहेगा।
