नोएडा प्राधिकरण पर हंगामा: अनशनरत नागा साधुओं का '51 कलश' से स्नान, अफसरों से तीखी तकरार
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण पर गौ माता को रहने की जगह और गौचर भूमि की मांग को लेकर पिछले 15 दिनों से अनशन पर बैठे नागा साधु माधव गिरी ’गाय वाले बाबा’ को आज मंत्रोचारण के साथ 51 कलश से स्नान कराया गया। स्नान से पूर्व नागा साधुओं व गौ-भक्तों ने प्राधिकरण की परिक्रमा किया और प्राधिकरण अफसरों की सद्बुद्धि जागने की कामना की। प्राधिकरण की परिक्रमा करते वक्त नागा साधु व गौ-भक्तों ने जोरदार प्राधिकरण विरोधी नारे भी लगाए।
बताया जा रहा है कि इसी हंगामें के बीच नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम विजय रावल अपनी टीम के साथ धरना स्थल पर पहुंचकर धरने वाली जगह खाली करने को कहा। इस बात का नागा साधुओं व गौ-भक्तों ने जमकर विरोध किया।
नागा साधु माधवगिरी ’गाय वाले बाबा’ से इस बाबत डीजीएम विजय रावल की बहस भी हुई। विजय रावल ने प्राधिकरण पर चल रहे अनशन की जगह व ग्रीन बेल्ट की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया। जिसे माधवगिरी ’गाय वाले बाबा’ ने इन आरोपों को सरासर गलत बताया। उन्होंने कहा कि उनकी मंशा कब्जा करने की नहीं है। वे नागा साधुओं के साथ शांतिपूर्ण तरीके से अनशन पर हैं। जबकि प्राधिकरण ने साधुओं के लिए यहां कोई सुविधा नहीं दी हैं। वे यहां से चले जायेंगे, उन्हें बताया जाए कि गौ-चर भूमि कहां है ? वे गाय की सेवा करने वाले हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गौ-चर भूमि को प्राधिकरण ने बिल्डरों को बेच दिया है। कुछ जमीन पर 5 प्रतिशत की प्लॉट काट दी है। वे बार-बार गौ-चर भूमि को गाय माता के लिए जगह देने की मांग कर रहे थे।
हालांकि नागा साधुओं ने कहा कि यहां से उन्हें जबरन हटाया गया तो वे आत्मदाह कर करेंगे। इस बीच सनातन को लेकर डीजीएम विजय रावल व माधव गिरी महाराज में बहस भी हुई। विजय रावल ने अपने को सनातनी बताया। इस पर माधवगिरी महाराज भड़क गए और कहा, की फिर गौ की हत्याएं क्यों हो रही है? सड़कों पर गाय घायल होती है। ये कैसा सनातन है?
