अयोध्या में ऐतिहासिक दिन! हनुमानगढ़ी पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और CM योगी!
अयोध्या। राम नगरी अयोध्या आज एक बार फिर ऐतिहासिक और आध्यात्मिक क्षणों की साक्षी बन रही है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रमों के तहत केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया।
हनुमानगढ़ी में दर्शन के दौरान पूरे परिसर में “जय श्रीराम” और “जय बजरंगबली” के जयकारे गूंजते रहे। रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। दोनों नेताओं के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूरे होने पर अयोध्या में विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में थोड़ी देर में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में भव्य समारोह का आयोजन होना है, जिसमें संत-महंत, धर्माचार्य और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।
राम मंदिर और आसपास के इलाकों को भव्य रूप से सजाया गया है। प्रशासन और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है।
अब सभी की निगाहें राम मंदिर में होने वाले भव्य समारोह पर टिकी हैं, जहां आस्था और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
