दबंगई की हद: सिलावर में घर में घुसकर दंपत्ति को पीटा, फिर पुलिस को फोन कर खुद ही बन गए 'शिकायतकर्ता'
शामली: शामली जिले के सिलावर गांव में रंजिश के चलते आधा दर्जन लोगों द्वारा घर में घुसकर दंपत्ति को बेरहमी से पीटने और आरोपियों द्वारा खुद ही पुलिस को फोन करते हुए झूठी शिकायत करने का मामला सामने आया है। पीड़ित दंपत्ति ने डीएम दफ्तर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी दबंगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बुधवार को थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव सिलावर निवासी महिला सरिता और उसका पति रूपीन कुमार शामली कलेक्ट्रेट स्थित डीएम दफ्तर पर पहुंचे। दंपत्ति ने बताया कि गांव के ही आधा दर्जन दबंग प्रवृत्ति के लोग 30 दिसंबर को लाठी—डंडे, गन्ने आदि हाथों में लेकर उनके घर में घुस आए, जिनके द्वारा रंजिश के चलते पति—पत्नी की बेरहमी से पिटाई की।
सरिता ने बताया कि आरोपियों ने शरीर में आपत्तिजनक स्थानों पर भी हमला किया और बाद में खुद ही डायल 112 पर फोन करते हुए पुलिस को मौके पर बुला लिया। इसके बाद आरोपियों ने उनके खिलाफ ही मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत भी कर दी और अब उन्हें बार—बार धमकी भी दे रहे हैं। महिला का आरोप है कि हमलावर विपक्षी उसके पति से रंजिश रखते हैं, जिनकी हरकत के चलते पूरा परिवार डरा—सहमा हुआ है। दंपत्ति ने डीएम कार्यालय पर शिकायत करते हुए आरोपी दबंगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कराते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
