चुनाव आयोग की मुहर: मुजफ्फरनगर के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का पुनर्गठन पूरा
मुजफ्फरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा ने बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के मतदेय स्थलों के सम्भाजन (Polling Station Rationalization) की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। इसके बाद जनपद के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों — 11-बुढाना, 12-चरथावल, 13-पुरकाजी (अ०जा०), 14-मुजफ्फरनगर, 15-खतौली और 16-मीरापुर — से संबंधित प्रस्तावों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 03 मुजफ्फरनगर में शामिल विधानसभा क्षेत्र हैं — 11-बुढाना, 12-चरथावल, 14-मुजफ्फरनगर और 15-खतौली। वहीं, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 04 बिजनौर में शामिल विधानसभा क्षेत्र हैं — 13-पुरकाजी (अ०जा०) और 16-मीरापुर। इस कदम से आगामी चुनाव में मतदान प्रक्रिया और व्यवस्था को और अधिक सुचारु बनाने में मदद मिलेगी।
