पंडित अजय पाठक परिवार हत्याकांड: पुण्यतिथि पर फांसी की सजा जल्द लागू करने की मांग
शामली। शामली की पंजाबी कॉलोनी में बुधवार को पंडित अजय पाठक और उनके परिवार की छठी पुण्यतिथि श्रद्धा और शोक के साथ मनाई गई। परिजनों ने आवास पर हवन-यज्ञ का आयोजन किया और चौहरे हत्याकांड के दोषी हिमांशु सैनी को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिए जाने की मांग सरकार से की।
पुलिस ने इस सनसनीखेज चौहरे हत्याकांड में 1 जनवरी 2020 को अजय पाठक के शिष्य और भजन मंडली के सदस्य हिमांशु सैनी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने पैसों के लेन-देन और अपमान से नाराज होकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की थी। मई 2024 में जनपद न्यायालय शामली ने आरोपी हिमांशु सैनी को फांसी की सजा सुनाई थी।
पुण्यतिथि के मौके पर पंडित अजय पाठक के बड़े भाई डॉ. हरिओम पाठक ने कहा कि अदालत द्वारा फांसी की सजा सुनाए जाने के बावजूद अब तक उसे लागू नहीं किया गया है, जिससे परिवार को गहरा आघात पहुंच रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि दोषी को शीघ्र फांसी दी जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
पुण्यतिथि पर मौजूद लोगों ने भी दिवंगत परिवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और दोषी को जल्द सजा दिलाने की एकजुट मांग उठाई।
