गाजियाबाद में दबंगई का तांडव! स्कूटी टकराने पर झुग्गियों पर हमला, लाठी-डंडों से मचाई तबाही
गाजियाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मामूली स्कूटी टकराने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शहर के पॉश इलाके RDC के पास स्थित झुग्गी-झोपड़ी इलाके में दर्जनभर युवकों ने जमकर उत्पात मचाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कूटी की टक्कर के बाद विवाद हुआ, जिसके कुछ देर बाद स्कूटी सवार युवक अपने कई दोस्तों को लेकर मौके पर पहुंचा। सभी युवक लाठी-डंडों से लैस थे और देखते ही देखते झुग्गियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
हमले के दौरान झुग्गियों के सामान को नुकसान पहुंचाया गया, जिससे वहां रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कई परिवार डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए।
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक सेक्टर-23 संजय नगर के रहने वाले हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बड़ा सवाल यह है कि क्या गाजियाबाद में मामूली विवाद अब खुलेआम हिंसा का रूप ले रहे हैं?
पुलिस की कार्रवाई पर अब सबकी नजर टिकी है।
