सहारनपुर पुलिस में भारी फेरबदल: SSP ने 24 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले; देखें पूरी सूची
सहारनपुर। साल के आखिरी दिन सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) आशीष तिवारी ने जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। दो अलग-अलग आदेशों के तहत 5 निरीक्षकों और 19 उप-निरीक्षकों का तबादला किया गया।
उप-निरीक्षकों के तबादले में कुल 19 अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। इनमें कई चौकी प्रभारी भी शामिल हैं। नए पदस्थापनों में प्रवीण कुमार को चौकी प्रभारी खानकाह (देवबन्द) से पुलिस लाईन, सन्दीप कुमार को चौकी प्रभारी बॉर्डर (देवबन्द) से पुलिस लाईन, राकेश कुमार शर्मा को चौकी प्रभारी कस्बा (गागलहेड़ी) से थाना नकुड, शिवम चौधरी को थाना नकुड से चौकी प्रभारी मकबरा (देवबन्द) जैसी तैनातियां दी गई हैं। अन्य अधिकारी भी विभिन्न थानों और चौकियों में नई जिम्मेदारियों के साथ तैनात किए गए हैं।
एसएसपी आशीष तिवारी ने सभी अधिकारियों को तत्काल अपने नए कार्यस्थलों पर पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। इस बड़े फेरबदल से जिले के थानों और चौकियों की कमान नए हाथों में आने के साथ ही आगामी चुनाव और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
