रामपुर में रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा, ओवरलोड लोरी पलटकर बोलेरो पर गिरी
रामपुर। जिले के एक व्यस्त चौराहे पर मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई और पास से गुजर रही बोलेरो गाड़ी पर जा गिरी। हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई। घटना के डरावने दृश्य (Disturbing Visuals) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
चौराहे पर अव्यवस्था बनी हादसे की वजह
स्थानीय लोगों का कहना है कि चौराहे पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह अव्यवस्थित है। कोई भी वाहन चालक नियमों का पालन नहीं करता। दोपहिया, चारपहिया और भारी वाहन एक-दूसरे को रास्ता दिए बिना कहीं से भी निकलने की कोशिश करते हैं। यही वजह है कि ऐसे हादसे बार-बार सामने आ रहे हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस पर उठे सवाल
घटना के बाद एक बार फिर भारत में ड्राइविंग लाइसेंस (DL) प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों का कहना है कि बिना उचित प्रशिक्षण और टेस्ट के लाइसेंस मिलने से सड़क पर अनुभवहीन चालक उतर रहे हैं, जो खुद के साथ-साथ दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं।
यह हादसा एक बार फिर चेतावनी है कि अगर सड़क नियमों, वाहन फिटनेस और ड्राइविंग ट्रेनिंग को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो ऐसे खतरनाक हादसे यूं ही दोहराते रहेंगे।
देखें पूरा वीडियो...
