नववर्ष से पहले मेरठ पुलिस का बड़ा एक्शन: एसएसपी के निर्देश पर देर रात चला सघन चेकिंग अभियान; 277 वाहनों के चालान
मेरठ । एसएसपी विपिन ताडा के निर्देशन में 30 दिसंबर की रात चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य नववर्ष के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना था। अभियान के दौरान संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की जांच की गई तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने और शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान कुल 1514 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 277 वाहनों के चालान एमवी एक्ट के अंतर्गत किए गए, 16 वाहन सीज किए गए तथा 02 अभियोग पंजीकृत किए गए। इसके अतिरिक्त, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने व शराब पीकर वाहन चलाने वाले 996 व्यक्तियों को चेक किया गया, जिनमें से 202 व्यक्तियों का चालान किया गया और 794 व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी गई। यह अभियान लोगों में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करने तथा अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से पूरी सतर्कता एवं प्रभावशीलता के साथ संपन्न कराया गया।
