बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय गंगवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें वे कथित तौर पर सांप्रदायिक संदर्भ में टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो फरीदपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
विपक्षी दलों ने इस बयान को समाज को बांटने वाला बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई है और मंत्री से स्पष्टीकरण की मांग की है। सोशल मीडिया पर भी इस बयान को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है।
मंत्री संजय गंगवार की ओर से अभी तक वायरल वीडियो पर कोई आधिकारिक बयान या सफाई नहीं आई है। प्रशासन और पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए वीडियो की सत्यता और संदर्भ की जांच कर रहे हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह वीडियो संदर्भ से अलग प्रस्तुत किया गया हो सकता है या फिर यह सोची-समझी राजनीतिक टिप्पणी है। फिलहाल वायरल वीडियो ने बरेली की राजनीति को गर्मा दिया है और आने वाले समय में इस पर राजनीतिक प्रतिक्रिया और तेज होने की संभावना है।
