अमरोहा के स्कूल में बुर्का पहनकर डांस पर विवाद! वीडियो वायरल होते ही मचा हंगामा!
अमरोहा। जिले से एक मामला सामने आया है, जहां एक स्कूल के कार्निवाल कार्यक्रम में बुर्का पहनकर डांस किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह प्रस्तुति मेस्को पब्लिक स्कूल के कार्निवाल के दौरान धुरंधर मूवी के गाने पर दी गई थी, जिसके बाद इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं।
वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम कमेटी ने कड़ा विरोध जताया है। कमेटी का आरोप है कि इस प्रस्तुति के जरिए इस्लाम का मजाक उड़ाया गया है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया है।
विवाद बढ़ता देख स्कूल प्रशासन ने सफाई दी है। स्कूल के प्रिंसिपल ने एक पत्र जारी कर माफी मांगी और कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य किसी भी धर्म या समुदाय की भावनाओं को आहत करना नहीं था। उन्होंने भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने का आश्वासन भी दिया है।
मामला नौगांवा सादात थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो और शिकायतों के आधार पर पूरे प्रकरण की जानकारी जुटाई जा रही है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया बहस से निकलकर प्रशासनिक स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है, और आगे की कार्रवाई संबंधित जांच व शिकायतों के आधार पर तय की जाएगी।
