मुजफ्फरनगर: "जब अटल और चौधरी चरण सिंह चौक बन सकते हैं, तो भगवान वाल्मीकि चौक क्यों नहीं?"—समाज ने दी आंदोलन की चेतावनी
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के नगर क्षेत्र में वाल्मीकि समाज ने भगवान वाल्मीकि के नाम पर नगर में एक चौक स्थापित करने की मांग उठाई है। समाज के नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नीरज बिरला ने उम्मीद जताई कि पूर्व केंद्रीय एवं राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप उनकी मांग पर ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि अन्य जनपदों में भगवान वाल्मीकि के नाम से चौराहा मौजूद है, जबकि मुजफ्फरनगर में ऐसा नहीं है, जिससे समाज के लोग कभी-कभी ताने भी मारते हैं।
भाकियू नेता सोनू सरवट ने कहा कि वाल्मीकि समाज लंबे समय से भगवान वाल्मीकि चौक की मांग कर रहा है और नए साल तक उत्तर प्रदेश सरकार एवं नगर के भाजपा नेताओं से इसे देने की उम्मीद है। उनका कहना था कि इससे वाल्मीकि समाज भाजपा के काम को समर्थन देने में और आगे बढ़ सकेगा।
इस अवसर पर दीपक गंभीर, दिनेश कुमार निक्की, मचल मेघराज, वाल्मीकि सोनू, रामपुरी गौतम, राम राजू प्रधान, डॉ. प्रदीप, देवी प्रसाद, दिनेश, संजय, गुल्लू सहित कई समाज के नेता मौजूद रहे।
देखें पूरा वीडियो...
