मस्जिद के पास कब्रिस्तान की ज़मीन पर बड़ा एक्शन, 4200 वर्ग मीटर भूमि की नाप, मचेगा हड़कंप
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल से इस वक्त बड़ी और संवेदनशील खबर सामने आ रही है। जामा मस्जिद–हरिहर मंदिर क्षेत्र के पास स्थित कब्रिस्तान की जमीन को लेकर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। आज सुबह लेखपालों की एक टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद पूरे इलाके में जमीन की पैमाइश का काम शुरू किया गया।
स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस बल की तैनाती की है, ताकि किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा न हो। डीएम और एसपी की निगरानी में दुकानों और मकानों का सर्वे किया जा रहा है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी तरह का अवैध निर्माण या अतिक्रमण न हो।
इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह लगभग 4200 वर्ग मीटर जमीन है, जो राजस्व अभिलेखों में स्पष्ट रूप से कब्रिस्तान के रूप में दर्ज है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि इसी जमीन पर बड़े-बड़े मकान और व्यावसायिक दुकानें बना दी गई हैं।
तहसीलदार ने कहा कि आज इन सभी अवैध संरचनाओं की पहचान की जाएगी और जो लोग यहां रह रहे हैं या कारोबार कर रहे हैं, उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। उनके जवाबों की जांच के बाद, यदि जवाब संतोषजनक या कानूनी नहीं पाए गए, तो अतिक्रमण हटाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रारंभिक सर्वे में करीब 20 से 25 अवैध निर्माण नजर आ रहे हैं, हालांकि अंतिम संख्या पैमाइश पूरी होने के बाद ही साफ हो पाएगी। प्रशासन का साफ कहना है कि जामा मस्जिद से सटी यह जमीन केवल कब्रिस्तान के उपयोग के लिए है, लेकिन भूमाफियाओं ने इस पर कब्जा कर इसे बेच दिया।
इस कार्रवाई के लिए 20 से अधिक राजस्व अधिकारियों की टीम तैनात की गई है,
फिलहाल इलाके में शांति व्यवस्था बनी हुई है, लेकिन प्रशासन ने साफ कर दिया है कि सरकारी और धार्मिक भूमि पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले दिनों में इस मामले में बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है।
देखें पूरा वीडियो...
