युवती को प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील फोटो से किया ब्लैकमेल; आरोपी ने होने वाले ससुराल में फोन कर तुड़वाया रिश्ता
मोरना/भोकरहेड़ी। जनपद के थाना भोपा क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में एक युवक द्वारा युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसकी जिंदगी बर्बाद करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। आरोपी ने न केवल युवती के अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया, बल्कि उसकी तय हो चुकी शादी को भी साजिश के तहत तुड़वा दिया। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
रिश्तेदारों को फोन कर दिया अंजाम आरोप है कि जब युवती ने आरोपी की बात मानने से इनकार किया, तो उसने होने वाली ससुराल में फोन कर अश्लील सामग्री साझा करने की धमकी दी और अंततः रिश्ता तुड़वा दिया। इस घटना से पीड़ित परिवार को भारी मानसिक और आर्थिक क्षति पहुंची है। इतना ही नहीं, जब पीड़ित ने इसकी शिकायत आरोपी के परिजनों से की, तो वे भी मारपीट पर उतारू हो गए। पीड़ित का यह भी आरोप है कि आरोपी उसके नाबालिग पुत्र को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
विशाल और शुभम के खिलाफ केस दर्ज मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी विशाल और शुभम के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
