मुजफ्फरनगर में सिलेंडर ब्लास्ट से कानूनगो, मां और भाई की मौत, अंगीठी की चिंगारी से दहकी वसुंधरा रेजीडेंसी, डॉगी ने बचाई पत्नी-बेटियों की जान
मुजफ्फरनगर । शहर की पॉश कॉलोनी वसुंधरा रेजीडेंसी फेज-3 में गुरुवार शाम एक भीषण अग्निकांड ने पूरे जनपद को दहला दिया। एक आवासीय बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर स्थित मकान में अंगीठी की चिंगारी से लगी आग के बाद दो गैस सिलेंडर फटने से हुए जोरदार धमाकों में देवबंद में तैनात कानूनगो, उनकी वृद्ध मां और छोटे भाई की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान के शीशे टूटकर सड़क पर जा गिरे, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मूल रूप से जनपद शामली के बड़ा बाजार निवासी अमित गौड़ (50) सहारनपुर की देवबंद तहसील में कानूनगो के पद पर तैनात थे। वे पिछले कुछ समय से सपरिवार वसुंधरा रेजीडेंसी में किराए पर रह रहे थे। गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे मकान के अंदर भीषण आग लग गई। चश्मदीदों के अनुसार, आग की लपटों के बीच किचन में रखे दो एलपीजी सिलेंडरों में एक के बाद एक दो धमाके हुए। इस हादसे में अमित गौड़, उनकी मां सुशीला देवी (68) और छोटे भाई नितिन गौड़ (45) को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला और तीनों की घर के भीतर ही जलकर मौत हो गई।

डॉगी ने बचाई पत्नी और बेटियों की जान: इस भीषण हादसे में अमित की पत्नी रिचा और दो बेटियां अक्षिका व आराध्या बाल-बाल बच गईं। बताया गया कि घटना से कुछ देर पहले घर का पालतू डॉगी अचानक जोर-जोर से भौंकने लगा था। उसे टहलाने के लिए रिचा अपनी दोनों बेटियों के साथ घर से बाहर निकल गईं। जब वे वापस लौटीं, तो घर आग के गोले में तब्दील हो चुका था। वहीं, बचाव कार्य के दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक आदित्य राणा आग की चपेट में आने से झुलस गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी पहुंचे मौके पर, जांच शुरू: घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, एसएसपी संजय कुमार वर्मा और एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत भारी पुलिस बल और दमकल विभाग की टीमों के साथ मौके पर पहुंचे। करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया और अंदर से तीन जले हुए शव बरामद किए। एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसा अंगीठी से लगी आग और उसके बाद हुए सिलेंडर ब्लास्ट के कारण हुआ प्रतीत हो रहा है।

फॉरेंसिक और फायर सर्विस की टीमें घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर रही हैं। पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पॉश कॉलोनी में हुए इस भयंकर अग्निकांड से पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है।
एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि इस अग्निकांड में बचाव कार्य के दौरान एक व्यक्ति के झुलसने की भी सूचना मिली है। एसएसपी ने बताया कि दमकलकर्मियों और पुलिस कर्मियों की प्रथम जांच में यह तथ्य सामने आया है कि मकान में पहले आग लगी और उसके बाद गैस सिलेंडर फटे हैं। यहां पर दो गैस सिलेंडर फटने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि रेस्क्यू टीम को सिलेंडर के टुकड़े मिले हैं। इसके साथ ही एक अंगीठी भी मिली है। संभावना जताई जा रही है। परिवार ने यह अंगीठी जलाई होेगी और इसी से आग लगी है। फिलहाल विस्तृत जांच की जा रही है। मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है।
