मुज़फ्फरनगर में बाइक रिपेयरिंग की दुकान में भीषण आग, पांच मोटरसाइकिलें जलकर राख, लाखों का हुआ नुकसान
मुजफ्फरनगर (पुरकाजी)। कस्बा स्थित पुराने राजमार्ग पर एक बाइक सर्विस एवं रिपेयरिंग की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से भारी नुकसान हो गया। इस अग्निकांड में दुकान के भीतर मरम्मत के लिए खड़ी पांच मोटरसाइकिलें और कीमती सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और इसे आसपास की दुकानों में फैलने से रोका।
दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर समय रहते आग पर नियंत्रण पाया, जिससे पास ही स्थित एक सेनेटरी की दुकान इसकी जद में आने से बच गई। दुकानदार आशु फरीदी ने बताया कि आग लगने से उनकी दुकान में खड़ी पांच बाइकें और अन्य उपकरण पूरी तरह नष्ट हो गए हैं, जिससे उन्हें करीब चार से पांच लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। पीड़ित ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है ताकि वह अपना रोजगार पुनः शुरू कर सके।
आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है ताकि आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
