मुजफ्फरनगर न्यूज़; मुज़फ्फरनगर में मीनाक्षी स्वरुप ने किया नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण, मानकों में खामी पर ठेकेदार को फटकार
मुजफ्फरनगर। शहर की जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कराए जा रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता परखने के लिए नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने सोमवार को वार्ड संख्या 15 और 21 का स्थलीय निरीक्षण किया। शाहबुदीनपुर रोड से एमए इंजीनियरिंग तक बन रहे 900 मीटर लंबे नाले के निर्माण में खामियां मिलने पर उन्होंने ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई और मानकों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।
पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने मौके पर मौजूद सहायक अभियंता (निर्माण) नैपाल सिंह को निर्देशित किया कि कार्य की समाप्ति तक निरंतर तकनीकी पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया जाए ताकि भविष्य में लीकेज या गुणवत्ता संबंधी कोई समस्या न आए। उन्होंने बताया कि अब तक 500 मीटर कार्य पूर्ण हो चुका है और शेष कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान पालिकाध्यक्ष ने स्थानीय नागरिकों से भी संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस नाले के निर्माण के बाद बरसात के दिनों में होने वाली गंभीर जल निकासी की समस्या से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर वार्ड सभासद रजत धीमान, अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह, सहायक अभियंता नैपाल सिंह और अवर अभियंता कपिल कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
