मुजफ्फरनगर में कड़ाके की ठंड में आधी रात स्टेशन पहुंचे डीएम, बेसहारा लोगों को रैन बसेरों में भेजने के सख्त निर्देश
मुजफ्फरनगर। कड़ाके की ठंड और बर्फीली शीतलहर के बीच जिला प्रशासन बेसहारा और जरूरतमंदों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। रविवार देर रात जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दोटूक चेतावनी दी कि जिले में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर न हो और सभी बेसहारा लोगों को तत्काल रैन बसेरों में शिफ्ट किया जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रेलवे पूछताछ केंद्र पर भी नगर पालिका द्वारा संचालित रैन बसेरों की सूची और जानकारी प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी कि स्टेशन परिसर में निगरानी रखें और यदि कोई खुले में सोता हुआ मिले, तो उसे ससम्मान नजदीकी आश्रय स्थल तक पहुँचाया जाए। डीएम ने मौके पर मौजूद बेसहारा लोगों को स्वयं रैन बसेरों में भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि शीतलहर के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही अक्षम्य होगी। प्रशासन का प्राथमिक उद्देश्य ठंड के इस प्रकोप में हर बेसहारा व्यक्ति को सुरक्षित आश्रय प्रदान करना है। डीएम की इस आधी रात की सक्रियता की यात्रियों और आमजन ने मुक्त कंठ से सराहना की है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
