कुलदीप सेंगर मामले में आज 'सुप्रीम' सुनवाई, सजा के निलंबन पर SC का आएगा फैसला, विपक्ष के निशाने पर CBI
उन्नाव/नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित उन्नाव रेप कांड में सजायाफ्ता पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की किस्मत का फैसला आज सुप्रीम कोर्ट में होने जा रहा है। दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा सेंगर की उम्रकैद की सजा को निलंबित किए जाने के आदेश के खिलाफ सीबीआई (CBI) ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सोमवार को होने वाली इस सुनवाई पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं।
विपक्ष ने सीबीआई को घेरा, उठाए सवाल इस मामले को लेकर राजनीतिक पारा भी चढ़ गया है। विपक्ष के नेताओं ने सीबीआई की कार्यप्रणाली पर कड़े प्रहार किए हैं। विपक्षी दलों का आरोप है कि जांच एजेंसी सत्ता के दबाव में ढुलमुल रवैया अपना रही है, जिसके कारण इतने गंभीर अपराध के दोषी को राहत मिलने की स्थिति पैदा हुई है। विपक्षी नेताओं ने मांग की है कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में हस्तक्षेप कर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित करनी चाहिए।
क्या है पूरा मामला? कुलदीप सिंह सेंगर पर साल 2017 में एक नाबालिग लड़की ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इस मामले ने देशभर में सुर्खियां बटोरी थीं। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद ट्रायल कोर्ट ने सेंगर को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। अब सजा के निलंबन (Suspension of Sentence) के कानूनी पेंच पर सुप्रीम कोर्ट का रुख इस मामले की दिशा तय करेगा।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
