शामली में अधूरे नाले से परेशान कौशांबी विहार के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर की शिकायत, डीएम ने ईओ को मौके पर बुलाया
शामली: शामली नगर पालिका की लापरवाही के कारण शामली के कौशांबी विहार के दर्जनों परिवारों पर आफत बनी हुई है। नगर पालिका द्वारा अधूरा नाला बनाकर उसे कॉलोनी में छोड़ दिया है, जिसके कारण लोगों के मकानों को खतरा पहुंच रहा है, वहीं गंदे पानी के जलभराव के चलते बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। अब कुछ लोग जनता द्वारा बंद किए गए नाले को जबरन कॉलोनी में छोड़ने का दबाव बना रहे हैं।
मंगलवार को कौशांबी विहार से करीब एक दर्जन महिलाएं और पुरूष शामली कलेक्ट्रेट पर पहुंचे, जिन्होंने डीएम कार्यालय पर शिकायत करते हुए बताया कि नगर पालिका द्वारा हठधर्मिता दिखाते हुए एक नाले का अधूरा निर्माण कर उनकी कॉलोनी में पानी को छोड़ दिया गया है, जिसके चलते लोगों को विभिन्न परेशानियां हो रही हैं।
इसी के कारण पूर्व में भी कॉलोनी के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए आलाधिकारियों से शिकायत की थी, जिसपर ईओ नगर पालिका को समाधान के लिए दो दिन का समय दिया गया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नही हुई। कॉलोनीवासियों ने बताया कि गंदे पानी से परेशान आकर उन्होंने स्वयं ही नाले को बंद कर दिया था, लेकिन अब कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोग फिर से नाले का गंदा पानी उनकी कॉलोनी में छोड़ने का दबाव बना रहे हैं। इससे कॉलोनी में भारी तनाव पैदा हा रहा है। डीएम ने लोगों की सुनवाई करते हुए नगर पालिका शामली के ईओ को मौके पर बुलाते हुए समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए हैं।
देखें पूरा वीडियो...
