मुजफ्फरनगर में वारंट तामील कराने गई पुलिस टीम पर हमला, सिपाही का सिर फटा ,छत से पत्थर बरसाने वाला गौकश गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव तावली में अदालत का वारंट तामील कराने पहुंची पुलिस टीम पर एक वांछित गौकश ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने न केवल पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास किया, बल्कि छत पर चढ़कर ईंट-पत्थर बरसाए, जिससे एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया है।
छत से बरसाए ईंट-पत्थर, सिपाही घायल हिरासत से छूटने के बाद आरोपी शमशाद दौड़कर अपने मकान की छत पर चढ़ गया। वहां से उसने नीचे खड़ी पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से भारी पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में एक ईंट सिपाही ललित भाटी के सिर में जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। अचानक हुए इस हमले से गांव में अफरातफरी मच गई। अन्य पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल अपनी जान बचाई और तुरंत उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दी।
घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पूरे मकान की घेराबंदी की गई। करीब आधे घंटे तक चले ड्रामे और कड़ी मशक्कत के बाद रात करीब 12:10 बजे पुलिस ने आरोपी शमशाद को छत से उतारकर काबू में कर लिया। घायल सिपाही ललित भाटी को तत्काल शाहपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
