विधायक हुमायूं कबीर के बेटे पर पुलिस पीएसओ को पीटने का आरोप, हिरासत में लिए गए गुलाम नबी
मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में अपनी ही सुरक्षा में तैनात पुलिस कांस्टेबल (PSO) पर हमला करने के आरोप में जनता उन्नयन पार्टी (JUP) के संस्थापक और विधायक हुमायूं कबीर के बेटे गुलाम नबी आजाद उर्फ रॉबिन को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
विधायक के घर पहुँची पुलिस कांस्टेबल की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए शक्तिपुर पुलिस स्टेशन की टीम रविवार को विधायक हुमायूं कबीर के आवास पर पहुँची। पुलिस ने मामले की प्रारंभिक पूछताछ के बाद रॉबिन को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विवादों से है गहरा नाता गौरतलब है कि हुमायूं कबीर तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता और भरतपुर के विधायक हैं। वे हाल ही में मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की तर्ज पर मस्जिद बनाने की घोषणा कर चर्चा में आए थे। उन्होंने अपनी अलग पार्टी 'जनता उन्नयन पार्टी' का गठन किया है और आगामी विधानसभा चुनाव में 182 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। विधायक कबीर ने रविवार को भी अपने विवादित विजन को लेकर कहा था कि वे अपने इरादे पर अटल हैं।
फिलहाल, उनके बेटे द्वारा पुलिसकर्मी पर किए गए हमले ने उनकी नई राजनीतिक पार्टी और उनकी छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
