शामली: शामली कोतवाली क्षेत्र में पारिवारिक रंजिश ने खतरनाक रूप अख्तियार कर लिया है। सलेकचन्द विहार शामली निवासी मोहम्मद शाहिद पुत्र अशरफ ने अपने सगे छोटे भाई शहजाद पुत्र अशरफ पर जान से मारने की नीयत से हमला करने का गंभीर आरोप लगाया है।
पीड़ित मोहम्मद शाहिद की लिखित शिकायत के अनुसार, 28 दिसंबर 2025 की रात करीब 8:30 बजे आरोपी शहजाद उनके घर में घुस आया। तभी वह पुरानी बात को लेकर गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद मारपीट शुरू कर दी। शहजाद ने शाहिद के मुंह पर कई तमांचे मारे, शाहिद के बेटे फैसल ने बीच बचाव की कोशिश की तो उसके चेहरे पर भी घूस मारे जिससे फैसल के दांत में फ्रैक्चर आ गया और मुंह से खून आने लगा। आरोपी द्वारा घर में मौजूद अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की गई और धमकी देते हुए शहजाद की उंगली को भी अपने दांतों से चबा दिया। बहन सायरा व बड़ा भाई शराफत को भी बुरी तरह पीटा गया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी शहजाद बार-बार चिल्लाकर धमकी देता रहा कि “तुझे जिंदा नहीं छोड़ूंगा”।
शाहिद ने तहरीर में स्पष्ट लिखा है कि उनका छोटा भाई शहजाद हर तीसरे दिन ऐसे ही गाली-गलौज व मारपीट करता रहता है, जिससे पूरा परिवार दहशत में है। सोमवार को पीड़ित मोहम्मद शाहिद शामली कोतवाली पहुंचे और पुलिस को लिखित तहरीर सौंपी। उन्होंने आरोपी शहजाद के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने तथा खुद और अपने परिवार की जान-माल की रक्षा करने की गुहार लगाई है। वही पुलिस अधिकारी ने बताया है कि दोनों पक्षों की तहरीर आई है। और मामले की जांच की जा रही है।