शामली। जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव दुंदु खेड़ा में एक महिला पर उसके पति और ससुर द्वारा धारदार हथियार से किए गए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा है। पीड़ित महिला के पुत्र ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर न्याय की गुहार लगाई।
पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि ममता नामक महिला और उसका बेटा पिछले दो वर्षों से एक साथ रह रहे हैं और पिता व दादा से उनका कोई संपर्क नहीं है। करीब एक माह पहले जब ममता जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गई थीं, तब उनके पति सतीश और दादा सीताराम ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और वर्तमान में मेरठ के अस्पताल में जीवन-मृत्यु की जंग लड़ रही हैं।
महिला के पुत्र ने आरोप लगाया कि घटना को एक माह बीत जाने के बावजूद भी कांधला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया और उन्हें गिरफ्तार नहीं किया। इसके चलते उन्हें डर है कि आरोपियों द्वारा किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है।