शामली: जिले के कस्बा जलालाबाद में सरकारी तालाब व ऊसर की जमीन पर चारदीवारी कर अवैध रूप से कब्जा करने का मामला सामने आया है। प्रकरण में डीएम शामली से शिकायत करते हुए करोड़ों रूपए की तालाब की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की गई है।
सोमवार को जलालाबाद के मोहल्ला मोहम्मदीगंज निवासी मकबूल मलिक शामली कलेक्ट्रेट पर डीएम कार्यालय पर शिकायत करने के लिए पहुंचा। मकबूल मलिक ने शिकायत करते हुए बताया कि जलालाबाद के मोहम्मदीगंज क्षेत्र में खसरा संख्या 2154 पर तालाब व खसरा संख्या 2156 पर ऊसर की जमीन है, जिसापर मुस्कीम, फरीद, इरशाद, बल्लू आदि ने चारदीवारी कर अवैध कब्जा कर रखा है। शिकायकर्ता के मुताबिक संबंधित जमीन की कीमत करोड़ों में है, जिससे सरकार को अपार हानि हो रही है।
शिकायकर्ता ने बताया कि 14 जून 2022 करे तत्कालीन एसडीएम शामली से मामले की शिकायत की गई थी और उन्होंने जांच कराते हुए नोटिस जारी कर कब्जा हटाने के निर्देश दिए थे। उस दौरान कब्जा हटवाने के लिए राजस्व टीम भी गठित की गई थी, लेकिन आज तक मौके पर कोई कार्रवाई नही हो पाई हैॅ। शिकायकर्ता ने कुछ अफसरों द्वारा आरोपियों से सांठ—गांंठ कर लेने की भी आशंका जताते हुए डीएम से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सरकारी संपत्ति को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।