शामली में वन विभाग की शह पर हो रहा प्रतिबंधित वृक्षों का कटान, अधिकारी जानकर भी बने है अंजान
शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में वन विभाग के रहमो करम के चलते अवैध लकड़ी माफियाओं के हौंसले बुलंद दिखाई दे रहे है। जहा लकड़ी माफियाओं द्वारा बिना परमिशन के प्रतिबंधित वृक्षों का कटान कर लकड़ियों को ट्रैक्टर ट्रॉली में लादकर खुलेआम बड़े मुनाफे पर बेचा जा रहा है।जिसके चलते वन विभाग के अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठ रहे है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना फाटक के समीप पर सोमवार की सुबह बिना परमिशन के प्रतिबंधित आम के पेड़ का कटान कर उसकी लकड़ी बेचने हेतु ट्रैक्टर ट्रॉली में ले जाई जा रही थी।जहा ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त माल राजीव नामक ठेकेदार का है और उक्त आम के पेड़ को गत दिवस कस्बा बनत में काटा गया था।सूत्रों की माने तो राजीव शामली का चर्चित लकड़ी माफिया है जो वन विभाग के अधिकारियों की शह पर आए दिन आसपास के जंगलों में बिना परमिशन के प्रतिबंधित वृक्षों का कटान कर लकड़ियों को बड़े मुनाफे पर बेचकर जमकर चांदी काट रहा है और लगातार राजस्व को बड़ी हानि पहुंचा रहा है।
वही जब उक्त मामले के संबंध में वन विभाग के संबंधित दरोगा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि वे तीन दिन से शिवालिक की पहाड़ियों में किसी मामले के संबंध में गए हुए है और उक्त ठेकेदार उनके पास भी आया था लेकिन उन्होंने पेड़ काटने की कोई स्वीकृति नहीं दी थी।अगर इसके बावजूद भी कोई अवैध कटान किया गया है तो उस पर और अवैध कटान की लकड़ियों परिवहन करने वाले वाहन पर भी नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा।जिससे साफ हो गया है कि उक्त कटान भी बिना किसी परमिशन के किया गया है।
