शामली में दिल्ली रोड बना सेल टैक्स चोरी का अड्डा, रोजाना कई गाड़ियों से लाया जाता है चोरी का माल
पूरे मामले का केंद्र दिल्ली रोड है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ियों से माल उतारकर रेहड़ो और रिक्शों में लादकर विभिन्न स्थानों पर भेजा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली रोड पर प्रतिदिन बादाम, अखरोट, तांबा, पीतल और अन्य सामान लाया जाता है, जिसे सेल टैक्स चोरी के तहत बेचा जाता है। इससे चोरी करने वाले लोगों को मुनाफा होता है जबकि राजस्व को नुकसान पहुंचता है।
इस मामले पर जब जीएसटी विभाग के अधिकारियों से बात की गई, तो उन्होंने कार्रवाई करने में असमर्थता जताई और असिस्टेंट कमिश्नर प्रशांत के पास मामला भेज दिया। हालांकि, प्रशांत से संपर्क करने का प्रयास विफल रहा क्योंकि उन्होंने फोन नहीं उठाया। इस बात से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस पूरे खेल में कहीं न कहीं मिलीभगत शामिल हो सकती है।
शामली के दिल्ली रोड पर चल रही इस खुलेआम चोरी की गतिविधि से अधिकारियों की लापरवाही और संभावित सांठगांठ पर सवाल उठ रहे हैं।
देखें पूरा वीडियो...
