शामली: जिला शामली के थाना-थानाभवन क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जलालाबाद कस्बे की निवासी महिला ने जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायकर्ता के अनुसार 24 दिसंबर 2025 को जलालाबाद के मोहल्ला करीमबक्श निवासी एक युवक ने अन्य लड़कों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की, गंदी-गंदी गालियां दीं, डंडों और चाकू से हमला किया तथा सामान को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
ज्ञापन में शिकायतकर्ता रानी बताया कि हमलावरों ने उसकी बहन आयशा के साथ बदतमीजी व मां मुनाजरा के साथ मारपीट की। साथ ही, मां के कानों से सोने के कुंडल छीन लिए और अत्यधिक तोड़फोड़ की। महिला ने बताया कि घटना की वीडियो भी उनके पास मौजूद है। शिकायकर्ता पक्ष का आरोप है कि आरोपी आपराधिक किस्म का व्यक्ति है, जो ऐसे गैर कानूनी कार्य करता रहता है।
उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट से प्रार्थना की है कि विपक्षी के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही कर उनकी और उनके परिवार की जान-माल की सुरक्षा करने की कृपा करें। उधर, घटना के दौरान घर के बाहर की बताई जा रही इस मामले से जुड़ी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।