नोएडा: नाकाम आशिक हाई टेंशन टावर पर चढ़ा, पुलिस ने तीन घंटे बाद बचाया
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक सिरफिरा आशिक फिल्मी अंदाज में बिजली के ऊंचे टावर पर जा चढ़ा। प्यार में नाकामयाब होने पर युवक की इस सनक ने, न सिर्फ पुलिस के पसीने छुड़ा दिए, बल्कि पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। यह हाई वोल्टेज ड्रामा करीब 3 घंटे तक चला। पुलिस की कड़ी मशक्कत और सूझबूझ के बाद युवक को बातों में उलझाकर सुरक्षित नीचे उतारा गया। नीचे उतरते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार थाना दादरी क्षेत्र के जारचा रोड के शाहपुर गांव के पास एक युवक आज हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। बताया जा रहा है कि यह पूरा ड्रामा एक तरफा प्यार और शादी से इनकार के बाद शुरू हुआ। जब प्रेमिका ने शादी करने से मना कर दिया, तो सिरफिरे आशिक को कुछ और नहीं सूझा और वह अपनी मांग मनवाने के लिए सीधे मौत के टावर पर चढ़ गया। युवक की इस हरकत को देख नीचे लोगों का मजमा लग गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस और रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची। नीचे खड़ी भीड़ तमाशा देखती रही, तो वहीं पुलिसकर्मी युवक को नीचे उतारने के लिए उसे समझाते रहे। यह हाई वोल्टेज ड्रामा करीब 3 घंटे तक चला। इसके बाद पुलिस की कड़ी मशक्कत और सूझबूझ के बाद आखिरकार युवक को बातों में उलझाकर सुरक्षित नीचे उतारा गया। नीचे उतरते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और बिजली की चपेट में आने से युवक बच गया।
