नोएडा में नए साल के जश्न से पहले फूड विभाग का हड़कंप, नामी रेस्टोरेंट्स से लिए 12 नमूने
नोएडा (रॉयल बुलेटिन)। जनपद वासियों को नए वर्ष और आगामी त्योहारों के मद्देनजर शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। जिलाधिकारी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीमों ने सोमवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न नामी रेस्टोरेंट्स और मॉल्स में सघन छापेमारी की। इस दौरान विभाग ने कुल 12 संदिग्ध खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित कर जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेज दिए हैं।
कार्रवाई का सिलसिला यहीं नहीं रुका। पूर्वांचल रॉयल निम्बस स्थित 'डोमिनोज' से मार्गरिटा पिज्जा और नॉलेज पार्क के 'सबवे' से पनीर टिक्का के नमूने भरे गए। यमुना एक्सप्रेस-वे जेवर पर स्थित 'डोमिनोज' से टोमेटो प्युरी और 'टाउन पिज्जा' से पिज्जा का सैंपल लिया गया। नोएडा सेक्टर-46 स्थित 'वेंडीज' से बिरयानी ग्रेवी और 'चायोज' से देशी टी, जबकि सेक्टर-18 डीएलएफ मॉल स्थित 'चायोज' से मसाला टी का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा लिया गया।
सहायक आयुक्त ने स्पष्ट किया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। देर रात तक चली इस कार्रवाई से रेस्टोरेंट संचालकों में हड़कंप मचा रहा। उन्होंने चेतावनी दी कि मानकों के अनुरूप शुद्धता सुनिश्चित न करने वाले संस्थानों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
