: जौनपुर में सनसनीखेज वारदात: हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने 2 हमलावरों को दबोचा
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले में बदलापुर थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी बृजभान तिवारी की मां का निधन हुआ था। मंगलवार की शाम तेरही का कार्यक्रम था। उसी में बबुरा गांव के ही निवासी 24 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू भी गए थे।छोटू वहां पहुंचे और अभी भोजन करने की तैयारी में थे, तभी किसी का फोन आया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी बदलापुर विवेक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर गए और वहां पर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि मृतक बदलापुर थाने का हिस्ट्रीशीटर था और उसके विरुद्ध कुल 19 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके घर के लोगों ने दो लोगों को विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
