फिरोजाबाद : जिम पर फायरिंग और पथराव करने वाले 4 बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिराेजाबाद जिले में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने बुधवार अपराह्न काे मुठभेड़ में जिम पर फायरिंग व पथराव कर दहशत फैलाने वाले आगरा के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पैर में गोली लगने से घायल दो अभियुक्तों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
सीओ शिकोहाबाद अरुण कुमार चौरसिया ने बताया कि थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत स्टेशन रोड स्थित एचपी पेट्रोल पम्प के पास आकाश पुत्र नीरज की फिटनेस केव के नाम से जिम है। आकाश ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया कि 30 दिसंबर को अभियुक्त अभिषेक ने अपने अन्य साथियों के साथ जिम पर आकर फायरिंग व पत्थरबाजी की है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। विवेचना के दौरान सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर जिम पर फायरिंग एवं पत्थरबाजी करने वाले अभियुक्त अभिषेक पुत्र विजय किशोर निवासी बिहारी धाम कॉलोनी निकट पुष्पांजलि वेटिकन सिटी थाना एकता जनपद आगरा के अन्य साथियों सौरभ पुत्र राकेश, बाबू पुत्र प्रहलाद निवासीगण बरौली अहीर थाना एकता जनपद आगरा व राम पुत्र राजकुमार सिंह निवासी कुण्डौल थाना डौकी जनपद आगरा का नाम प्रकाश में आया।
उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी शिकोहाबाद अनुज कुमार पुलिस टीम के साथ बुधवार अपराह्न क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी वांछित अभियुक्तों के छीछामई नहर की पटरी के पास होने की सूचना मिली। पुलिस ने घेराबंदी की तो 04 संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिये। पुलिस ने संदिग्धों को रोका तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में 02 अभियुक्तों के पैर में गोली लग गयी।
