शामली । उत्तर प्रदेश के शामली में चलाए जा रहे आपरेशन सवेरा अभियान के तहत गढीपुख्ता पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 37 लाख रुपये कीमत की 185 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि डीआईजी सहारनपुर के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ आपरेशन सवेरा अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जनपद शामली के थाना गढीपुख्ता पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 185 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की।
थाना प्रभारी देशराज सिंह ने बताया कि पूछताछ में तस्करों ने अपने नाम मुस्तफा निवासी गांव हथछोया थाना झिंझाना व रिहान उर्फ काला पुत्र खुर्शीद निवासी घंटे वाला मंदिर थानाभवन बताया। तस्करों के कब्जे से बरामद की गयी स्मैक की कीमत 37 लाख रुपये बतायी जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है वहीं उनके नशे के कारोबार के संबंध में भी जांच पडताल की जा रही है। तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।