उप्र में रिश्तों का कत्ल : बेटा ही निकला पिता का हत्यारा, जमीन के लिए रिश्तों का किया था कत्ल
महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने महज जमीन के लालच में अपने ही पिता की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
60 बीघा जमीन और लालच की खौफनाक दास्तान जांच में पता चला कि मृतक लाल दिमान के पास कुल 60 बीघा जमीन थी। करीब 5 साल पहले पत्नी की मौत के बाद वे गांव के बाहर खेत में अकेले रहते थे। उन्होंने 19 बीघा जमीन बेच दी थी और 10-10 बीघा जमीन अपने दोनों बेटों, हरनारायण और भागवली के नाम कर दी थी। बाकी बची जमीन को लेकर आरोपी भागवली के मन में डर समा गया था।
बड़े भाई के नाम जमीन होने का था डर पूछताछ में आरोपी भागवली ने बताया कि उसे शक था कि उसका बड़ा भाई पिता को अपने वश में कर लेगा और शेष बची पूरी जमीन अपने नाम करा लेगा। इसी मानसिक दबाव और आवेश में आकर उसने अपने पिता की हत्या की खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
