मुजफ्फरनगर में बेटे की गुमशुदगी पर एसएसपी दफ्तर पर प्रदर्शन, एसएसपी ने चौकी प्रभारी को किया लाइन हाज़िर
मुजफ्फरनगर। मन्सूरपुर थाना क्षेत्र के गांव सोहंजनी तगान से लापता युवक की बरामदगी की मांग को लेकर सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवालों के बीच एसएसपी संजय वर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संबंधित चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है।
लापरवाही पर चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज: युवक की गुमशुदगी के मामले में परिजनों और स्थानीय लोगों के भारी रोष को देखते हुए एसएसपी संजय वर्मा ने प्रकरण की जांच कराई। जांच में प्रथम दृष्टया चौकी स्तर पर संवेदनशीलता और तत्परता की कमी पाए जाने पर एसएसपी ने राखी पब्लिक स्कूल पुलिस चौकी इंचार्ज अमित चौधरी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।
एसएसपी संजय वर्मा ने स्पष्ट किया कि गुमशुदगी जैसे संवेदनशील मामलों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पीड़ित परिवार को निष्पक्ष जांच और युवक की शीघ्र बरामदगी का आश्वासन दिया है। इस कार्रवाई के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि युवक जल्द बरामद नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
