मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ही पीडीए पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक समाज की हिस्सेदारी, आरक्षण और संविधान की रक्षा की लड़ाई को पूरी मजबूती के साथ लड़ रहे हैं। यही कारण है कि लगातार पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक व सर्वसमाज समाजवादी पार्टी से प्रभावित होकर उससे जुड़ रहा है। यह विचार समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने सपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए।
इस अवसर पर वाल्मीकि समाज की नेत्री कोमल राज ने अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। ज़िया चौधरी एडवोकेट ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ही सामाजिक न्याय और संविधान की रक्षा की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रही है।
सपा में शामिल होने के बाद कोमल राज ने कहा कि पिछड़े और दलित समाज को अपनी हिस्सेदारी, आरक्षण और संविधान में दिए गए अधिकारों को भाजपा सरकार से बचाने के लिए समाजवादी पार्टी के साथ आना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीडीए समाज की आवाज को मजबूती देने के उद्देश्य से उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली है और आगे भी पूरी निष्ठा से संगठन को मजबूत करेंगी।
इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता सोमपाल सिंह कोरी, पवन बंसल, साजिद हसन, चौधरी यशपाल सिंह, फिरोज अख्तर पप्पू, प्रवीण कुमार, रजनी रानी, रीना रानी, इंद्रपाल, आशीष टांक, विशाल कुमार, मोनू सिलेलान सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।