मुजफ्फरनगर में शस्त्र लाइसेंस बनवाने के नाम पर युवक से ठगी, विधायक मदन भैया ने डीएम को लिखा पत्र
मुज़फ्फरनगर। शस्त्र लाइसेंस बनवाने के नाम पर युवक से साइबर ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। इस प्रकरण को लेकर विधायक मदन भैया ने जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर को पत्र लिखकर मामले की गहन जांच कराने की मांग की है।
विधायक मदन भैया ने अपने पत्र में बताया कि ब्राह्मपुरी निवासी मनोज पंवार पुत्र वीरेंद्र सिंह के साथ शस्त्र लाइसेंस के नाम पर साइबर ठगी की गई। पत्र के अनुसार, विधानसभा सत्र के दौरान लखनऊ प्रवास के समय विधायक के मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसमें कॉलर आईडी पर डीएम ऑफिस शो हो रहा था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को जिलाधिकारी कार्यालय मुज़फ्फरनगर से बताते हुए कहा कि मनोज पंवार का शस्त्र लाइसेंस स्वीकृत हो गया है और उनसे संपर्क करने को कहा गया।
विधायक ने कॉल पर विश्वास करते हुए मनोज पंवार से फोन पर बातचीत कर उन्हें जानकारी दी और कॉल करने वाले का मोबाइल नंबर भी साझा किया। इसके बाद मनोज पंवार के साथ साइबर ठगी की पूरी घटना घटित हुई, जिसका विवरण पत्र में उल्लेखित है।
विधायक मदन भैया ने पत्र में चिंता जताई है कि ठगों को यह जानकारी कैसे मिली कि मनोज पंवार ने शस्त्र लाइसेंस के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में आवेदन किया है और यह भी कि आवेदन के साथ विधायक का संस्तुति पत्र संलग्न है। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि यह जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय से ही लीक हुई हो सकती है, जो अत्यंत गंभीर विषय है।
पत्र में यह भी कहा गया है कि प्रथमदृष्टया संदेह जिलाधिकारी कार्यालय
पर जाता है, क्योंकि शस्त्र लाइसेंस आवेदन और संस्तुति पत्र वहीं जमा होते हैं। यदि इस मामले में किसी भी स्तर का कोई कर्मचारी संलिप्त पाया जाता है, तो यह भविष्य में बड़े फ्रॉड और गंभीर घटनाओं को जन्म दे सकता है।
विधायक मदन भैया ने जिलाधिकारी से इस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कराने और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में विधायक मदन भैया ने एसएसपी संजय कुमार वर्मा से बात कर तत्काल पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए कहा है।
