शेयर बाजारों में साल के अंतिम दिन तेजी, एक वर्ष में 6,536 अंक उछला सेंसेक्स
मुंबई। बैंकिंग, ऑटो और अन्य सेक्टरों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में साल 2025 के अंतिम दिन बुधवार को तेजी रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 545.52 अंक (0.64 प्रतिशत) चढ़कर 85,220.60 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 सूचकांक भी 190.75 अंक यानी 0.74 प्रतिशत मजबूती के साथ 26,129.60 अंक पर बंद हुआ। पूरे साल के दौरान सेंसेक्स 6,536.07 अंक (8.36 प्रतिशत) चढ़ा। यह 31 दिसंबर 2024 को 78,139.01 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी-50 सूचकांक एक साल में 2,484.80 अंक (10.51 प्रतिशत) की बढ़त में रहा। मझौली कंपनियों का सूचकांक निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक भी 8.01 प्रतिशत मजबूत हुआ जबकि छोटी कंपनियों का निफ्टी स्मॉलकैप-100 सूचकांक 5.62 प्रतिशत फिसल गया।
एनसएई में बुधवार को मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली हावी रही। निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक 1.14 प्रतिशत और स्मॉलकैप-100 सूचकांक 1.11 प्रतिशत की बढ़त में रहा। आईटी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टरों में लिवाली रही। तेल एवं गैस, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, रसायन, बैंकिंग, ऑटो, धातु और स्वास्थ्य सेक्टरों के सूचकांक एक प्रतिशत से अधिक चढ़े। एनएसई में कुल 3,249 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 2,220 के शेयर हरे निशान में और 935 के लाल निशान में बंद हुए। अन्य 94 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित रहे।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 26 के शेयर बढ़त में रहे। टाटा स्टील का शेयर 2.45 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा बैंक का 2.14 प्रतिशत चढ़ा। टाइटन में 1.93 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.86, एक्सिस बैंक में 1.82, ट्रेंट में 1.63, पावरग्रिड में 1.63, बीईएल में 1.56, एनटीपीसी में 1.42, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.26 और हिंदुस्तान यूनीलिवर में 1.10 प्रतिशत की तेजी रही।
भारतीय स्टेट बैंक, इंडिगो एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी, आईटीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अडानी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स और इटरनल के शेयर भी हरे निशान में रहे। टीसीएस में सबसे अधिक 1.29 फीसदी की गिरावट रही। टेक महिंद्रा, इंफोसिस और बजाज फाइनेंस में भी गिरावट रही। वैश्विक स्तर पर एशिया में हांगकांग का हैंगसेंग 0.87 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.37 प्रतिशत टूट गया। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.09 प्रतिशत की बढ़त में रहा। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.57 प्रतिशत ऊपर था जबकि ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.22 प्रतिशत की गिरावट रही।
