लखनऊ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1 करोड़ की मार्फिन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, नशे के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़
लखनऊ। लखनऊ में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) को बुधवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने थाना नगराम क्षेत्र में दबिश देकर नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में मार्फिन बरामद की है।
एएनटीएफ लखनऊ की टीम ने थाना नगराम क्षेत्र अंतर्गत घुड़सारा पुलिया, बड़ी नहर के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध दोपहिया वाहन को रोका। तलाशी लेने पर मौके से दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उनकी पहचान कुलदीप सिंह और अंकुश यादव के रूप में हुई, जो रायबरेली जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।
टीम द्वारा की गई तलाशी में अभियुक्तों के कब्जे से कुल 990 ग्राम मार्फिन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इसके अलावा एक दोपहिया वाहन, दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
नगराम थाना प्रभारी विवेक चौधरी ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स लखनऊ द्वारा थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 990 ग्राम मार्फिन बरामद हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपी लंबे समय से नशीले पदार्थों की अवैध खरीद-फरोख्त में संलिप्त थे और अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से लखनऊ आए थे। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना नगराम में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच आगे जारी है।
गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वे मार्फिन की तस्करी कर मोटा मुनाफा कमाते थे और नए ग्राहकों की तलाश में लखनऊ पहुंचे थे, जहां एएनटीएफ टीम ने उन्हें धर दबोचा।
