नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री, लोक निर्माण विभाग एवं जनपद गौतमबुद्व नगर के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने बुधवार को जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद के अलावा जिले के विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिला विद्युत समिति की भी समीक्षा की।
यह समीक्षा बैठकें ग्रेटर नोएडा स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने जनपद में संचालित विभिन्न विकास परियोजनाओं एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति की विभागवार समीक्षा की। समीक्षा के अंतर्गत राजस्व संग्रह, राजस्व वादों का निस्तारण, आईजीआरएस, कृषि, पशुपालन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, चिकित्सा, वन, बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, जल जीवन मिशन (शहरी एवं ग्रामीण), मत्स्य, उद्यान, पूर्ति, पर्यटन विकास, जिला उद्योग केंद्र, विद्युत, महिला कल्याण, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, एनआरएलएम, पंचायती राज, नगर विकास, प्रधानमंत्री आवास योजना, कौशल विकास योजना, अतिरिक्त ऊर्जा, सहकारिता, श्रम विभाग तथा लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों में संचालित योजनाएं शामिल रहीं।
बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विकास कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्ता के उच्च मानकों के अनुरूप पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को शीघ्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का समाधान केवल औपचारिकता न होकर संतोषजनक एवं प्रभावी होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को जनता से सीधे संवाद स्थापित कर योजनाओं को पंक्ति में अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मेधा रूपम ने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त किया कि बैठक में दिए गए सभी निर्देशों का संबंधित अधिकारियों के माध्यम से पालन कराया जाएगा तथा विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं में और अधिक गतिशीलता लाकर उनका लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाएगा।
वहीं ने जनपद में संचालित विद्युत विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होंने विशेष रूप से बिजली बिल राहत योजना, विद्युत तंत्र सुदृढ़ीकरण के लिए विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रगति, बिजनेस प्लान योजना के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों तथा गत वर्ष की तुलना में क्षतिग्रस्त परिवर्तकों (ट्रांसफॉर्मर) की संख्या में आई कमी से संबंधित बिंदुओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने
बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिजली बिल राहत योजना का लाभ पात्र उपभोक्ताओं तक समय से एवं बिना किसी बाधा के पहुंचे। उन्होंने कहा कि विद्युत तंत्र का सुदृढ़ीकरण सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है, जिससे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके और आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बिजनेस प्लान योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने, कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने तथा तकनीकी मानकों का पूर्ण रूप से पालन करने के निर्देश दिए। साथ ही क्षतिग्रस्त परिवर्तकों की संख्या में कमी को सकारात्मक उपलब्धि बताते हुए भविष्य में भी रख-रखाव व्यवस्था को और मजबूत करने को कहा।
बैठक में सांसद डॉ. महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, विधायक पंकज सिंह, विधायक धीरेंद्र सिंह, विधायक तेजपाल नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी व श्रीचंद शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा अभिषेक शर्मा, नगर पालिका दादरी की अध्यक्ष गीता पंडित, एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजीव नारायण मिश्र, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लक्ष्मी वीएस, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा प्राधिकरण वंदना त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, मुख्य अभियंता विद्युत विभाग संजय जैन सहित अन्य उपस्थित रहे।