सहारनपुर। थाना बेहट पुलिस ने कोडीनयुक्त कफ सिरप की 15450 बोतल को फर्जी बिल बनाकर बेचने के अभियोग में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना बेहट प्रभारी सतपाल सिंह भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 2 दिसम्बर को राघवेन्द्र सिंह (औषधि निरीक्षक) द्वारा थाना बेहट पर तहरीर देकर आरोपी पंकज शर्मा पुत्र राजेश शर्मा निवासी ग्राम दाउदपुरा थाना बेहट के खिलाफ औषधि कोडीनयुक्त कफ सिरप की कुल 15450 बोतल, माल वितरक कैडीज लाइफसाइंस, 39/2/6, साइट-4 इण्डस्ट्रियल एरिया, साहिबाबाद से नियमानुसार क्रय करने के पश्चात इसे बिना विक्रय बिल के अपने नाजायज लाभ के लिए औषधि अनुज्ञप्ति की शर्तों का उल्लंघन करके उपर्युक्त औषधि को चिकित्सीय उपयोग से इतर अवैध तरीके से कूट रचित बिलों के आधार पर विक्रय करने तथा प्रार्थी लोक सेवक के अपेक्षा करने पर इस औषधि का क्रय-विक्रय बिल नहीं प्रस्तुत करने के सम्बन्ध में थाना बेहट पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। श्री भाटी ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक अमित यादव तथा लोकेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुकदमें में वांछित आरोपी पंकज शर्मा को ग्राम दाउदपुरा अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।