प्लॉट दिलाने के नाम पर युवक से 7.90 लाख की ठगी; कोर्ट के आदेश पर तीन के खिलाफ केस दर्ज
सहारनपुर (बेहट)। सहारनपुर जनपद के बेहट थाना क्षेत्र के एक युवक से प्लॉट दिलाने के नाम पर साढ़े सात लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली गई। बाद में जान से मारने की धमकी भी दी गई। कोर्ट के आदेश पर देहात कोतवाली पुलिस ने तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।बेहट के मोहल्ला खालसा निवासी मोहित कुमार ने तहरीर देकर बताया कि रकम सिंह, चांदनी सिंहवाल और विकास से पुरानी जान-पहचान थी। बेहट रोड स्थित सोमती नगर कॉलोनी में प्लॉट बेचने की बात कही। बताया गया कि यह जमीन उनकी खरीदी हुई है और कॉलोनी का नाम सोमती नगर रखा गया है। प्लॉट नंबर 52 का सौदा 6200 रुपये प्रति वर्गगज की दर से तय हुआ, जिसकी कीमत 6.94 लाख रुपये बताई गई। विपक्षियों ने विकास को अपना एजेंट बताया। 28 सितंबर 2022 को पीड़ित ने 50 हजार रुपये नकद बयाने के रूप में दिए, जिसकी रसीद भी दी गई। इसके बाद अलग-अलग तारीखों में विपक्षियों और उनके परिजनों के खातों में यूपीआई व आरटीजीएस के माध्यम से 5.10 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए, जबकि 2.80 लाख रुपये नकद दिए गए। इस प्रकार करीब 7.90 लाख रुपये विपक्षियों को दिए गए।
